झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में CPI का पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि को लेकर धरना, कीमत कम करने की मांग की - Protest over increase in petrol rates in Hazaribag

हजारीबाग में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में वृद्धि को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विरोध दर्ज किया है. हजारीबाग में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने कार्यालय में ही धरना देकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की.

CPI protested over increase in price of petrol and diesel in hazaribag
हजारीबाग में CPI ने पेट्रोल और डीजल के मूल्य में वृद्धि को लेकर दिया धरना

By

Published : Jun 20, 2020, 4:04 PM IST

हजारीबाग: जिले में सीपीआई के प्रदेश सचिव और हजारीबाग के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता की अध्यक्षता में डीजल और पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि को लेकर धरना दिया गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने ही कार्यालय में धरना दिया और सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार गरीब विरोधी है. भुवनेश्वर प्रसाद मेहता का कहना है कि 1 महीने के अंदर पेट्रोल में लगभग 10 रुपये और डीजल में 7 रुपये प्रति लीटर की दर से वृद्धि हुई है. इस वृद्धि से उपभोक्ता परेशान हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: बोकारो: खिलौने में मिला जिलेटिन बम, किया गया डिफ्यूज

जिस मात्रा में पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि हुई है. दुनिया में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी नहीं बल्कि कमी दर्ज की गई है. अगर बाजार मूल्य के अनुसार वर्तमान में डीजल और पेट्रोल की कीमत आंकी की जाए तो 40 रुपये पेट्रोल और 30 रुपये डीजल होना चाहिए. लेकिन सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत कम न करके बढ़ाती जा रही है. जिसका असर बाजार की वस्तुओं पर पड़ रहा है. ढुलाई में लागत अधिक होने के कारण मूल्य वृद्धि से जनता परेशान है और महंगाई लोगों की कमर तोड़ दे रही है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि अविलंब पेट्रोल और डीजल की कीमत कम की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details