हजारीबाग: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिले में अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इस बाबत हजारीबाग में पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. पीपुल्स पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवील मेहता अपने समर्थकों के साथ सीपीआई पार्टी का दामन थामा है और विश्वास दिलाया है कि वह आम जनता की आवाज बनकर अब दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें-सीपीआई का राजभवन के सामने धरना, वक्ता बोले-तिरंगे को अपमानित करने वाले ने सनी देओल का किया था प्रचार
कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की सलाह
आने वाले चुनाव की तैयारी सीपीआई अभी से ही हजारीबाग में करती नजर आ रही है. इसे लेकर हजारीबाग में सीपीआई ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, जहां कई लोगों ने पार्टी का दामन भी थामा. इसमें हजारीबाग पीपुल्स पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवील मेहता ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने किया. उन्होंने अपने भाषण में कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की सलाह दी और कहा कि हम लोगों को पार्टी को मजबूत करना है, इसे लेकर गांव-गांव तक पहुंचना है.