हजारीबाग: जिले में कोरोना जांच की गति में तेजी लाने के लिए अब सरकार ने कदम उठाया है. जो भी व्यक्ति मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आएगा, उनका सैंपल लिया जाएगा. कोरोना टेस्ट के बाद ही उसे रिपोर्ट दी जाएगी. इसे लेकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर के बाहर नोटिस भी लगाया गया.
इसे भी पढ़ें: कोरोना ने फिर बढ़ाई अपनी रफ्तार, हजारीबाग में आंकड़ा पहुंचा 40 के करीब
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज से पहले मरीजों का होगा कोविड टेस्ट, नोटिस जारी - कोरोना की रोकथाम
झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करवाने आए लोगों को अब पहले कोविड टेस्ट करवाना होगा, रिपोर्ट आने के बाद ही मरीजों का इलाज किया जाएगा.
कोरोना जांच से अभी भी लोग बचते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सहभागिता बेहद कम होती है. ऐसे में अब सरकार के ओर से कदम उठाया गया है, कि जो भी व्यक्ति हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए आएंगे, उनका सैंपल पहले टेस्ट के लिए लिया जाएगा. इसके लिए एक अलग रजिस्ट्रेशन सेंटर मेडिकल कॉलेज कैंपस में बनाया गया है, जहां मरीज अपना सैंपल देंगे और उन्हें कुछ दिनों के बाद रिपोर्ट दी जाएगी. सैंपल देने के बाद वो डॉक्टर से ओपीडी सेंटर में दिखा पाएंगे. यह व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है.
लोगों में जागरूकता की कमी
प्रशासन लोगों से जांच कराने के लिए हमेशा अपील करते रही है, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है. कोरोना जांच करने बहुत कम लोग कोविड सेंटर पहुंच रहे हैं. कोरोना से लड़ने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है. ईटीवी भारत भी लोगों से कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की अपील करता है.