झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः पुलिस जवानों के लिए बनाया गया कोविड केयर सेंटर, एसपी की बड़ी पहल - हजारीबाग कोविड केयर सेंटर

हजारीबाग पुलिस ने अपने जवान और उनके परिजनों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया है. एसपी कार्तिक एस की पहल के बाद ये सेंटर बनाया गया है. इसे देखते हुए हजारीबाग में लगभग 70 वार्ड का कोविड केयर सेंटर पुलिस विभाग की ओर से बनाया गया है.

provision of covid care center for Police in hazaribag
हजारीबाग पुलिस ने जवानों के लिए किया कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था

By

Published : May 12, 2021, 11:13 AM IST

हजारीबाग:कोरोना काल में पुलिस कई तरह की सुविधा आम जनता को दे रही है. अस्पताल, सड़क, बाजार हर जगह जवान तैनात किए गए हैं. जो लोगों को संक्रमण को लेकर समझा भी रहे और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए समुचित कदम भी उठा रहे हैं. आलम ये है कि अस्पताल में भी पुलिस पदाधिकारी से लेकर जवान तैनात किए गए हैं. ऐसे में यह भय रहता है कि कहीं पुलिस के जवान संक्रमित ना हो जाए. इसे देखते हुए हजारीबाग पुलिस ने अपने जवान और उनके परिजनों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें- झारखंड के साथ इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कम हो रहे कोरोना के मामले, ठीक होने वालों की बढ़ी संख्या

70 वार्ड का कोविड केयर सेंटर

हजारीबाग पुलिस ऐसे जवान जो सेवा करने के दौरान संक्रमित हो जाएं या फिर उनके परिवार वाले संक्रमित हो जाएं तो उनके लिए अलग से कोविड केयर सेंटर बनाया है. हजारीबाग एसपी कार्तिक एस की पहल के बाद ये सेंटर बनाया गया है. दरअसल संक्रमण के दौर में पुलिसकर्मी थाने में भी सेवा दे रहे हैं.

इसके अलावा उनकी ड्यूटी अस्पताल, बाजार, समेत कई जगह लगाई गई है. ऐसे में ये खतरा मंडराता रहता है कि कहीं वे संक्रमित ना हो जाएं. इसे देखते हुए हजारीबाग में लगभग 70 वार्ड का कोविड केयर सेंटर पुलिस विभाग की ओर से बनाया गया है. मेस 3 में यह व्यवस्था की गई है, जहां ऑक्सीजन युक्त बेड बनाए गए है. पाइप लाइन के जरिए बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा भी अलग से ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है.


सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी भी उठा सकते हैं लाभ

कोविड सेंटर को लेकर कुछ नियम भी बनाए गए हैं. ऐसे पुलिस पदाधिकारी जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनके भी परिजन इस सेंटर का लाभ उठा सकते हैं. वहीं वर्तमान में जो पुलिसकर्मी और पदाधिकारी संक्रमित होंगे उनका भी यहां इलाज किया जाएगा. आम जनता के लिए यहां व्यवस्था नहीं की गई है.

कोविड-19 सेंटर के प्रभारी मनोज सिंह बताते हैं कि वर्तमान समय में अस्पताल पर अतिरिक्त बोझ है. शायद ही कोई ऐसा अस्पताल हो जहां आसानी से बेड मिल सके. ऐसे में पुलिस कर्मी जो दिन-रात सेवा दे रहे हैं उन्हें तकलीफ ना हो इसे देखते हुए यह कदम उठाया है. हजारीबाग पुलिस ने सकारात्मक कदम अपने जवानों के लिए उठाया है, ताकि सेवा देने के दौरान ये मानसिक रूप से भी निश्चिंत रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details