झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक अकेला ने की चौपारण सीएचसी में ऑक्सीजनयुक्त बेड की मांग, सीएम से किया आग्रह - coronavirus ke lakshan in hindi

बरही विधायक और राज्य विकास परिषद के सदस्य उमाशंकर अकेला ने बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण सीएचसी और अनुमंडलीय अस्पताल बरही में ऑक्सीजनयुक्त बेड की मांग की है. इस संबंध में विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता से आग्रह किया है.

covid-19 Treatment Arrangement at Chauparan CHC
उमाशंकर अकेला

By

Published : May 5, 2021, 3:27 PM IST

हजारीबाग:बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौपारण और अनुमंडलीय अस्पताल बरही में ऑक्सीजनयुक्त बेड उपलब्ध कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-कोरोना टीका को लेकर आपके मन में भी है सवाल तो जरूर पढ़ें ये खबर

विधायक के आप्त सचिव अजय राय ने बताया कि विधायक अकेला अस्वस्थ होने के कारण विधान सभा क्षेत्र के अस्पतालों में कोविड-19 महामारी की रोकथाम की तैयारी का जायजा नहीं ले पा रहे हैं, जिसका उन्हें अफसोस है. राय ने बताया कि अकेला घर पर हैं, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ हजारीबाग उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बरही से अनुमंडल स्तर पर ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था कराने का आग्रह किया है. हालांकि बरही में 10 कोविड बेड तैयार किया गया है और चौपारण में 10 बेड तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है. राय ने यह भी बताया कि विधायक के विशेष आग्रह पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 50 ऑक्सीजन सिलिंडर रेगुलेटर सहित उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है. विधायक बरही व चौपारण में ऑक्सीजन सुविधा के साथ 25-25 बेड की व्यवस्था करवाना चाहते हैं, जिसके लिए उप विकास आयुक्त हजारीबाग को जल्द से जल्द व्यवस्था करवाने को कहा है.

इनसे ले सकते हैं मदद

विधायक ने आमजन से अपील की है कि जिन्हें किसी प्रकार की समस्या हो वे प्रखण्ड के विधायक प्रतिनिधियों, प्रखण्ड अध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारियों व प्रमुख कार्यकर्ताओं से संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details