हजारीबाग:नगर निगम अब अखाड़े में तब्दील होता जा रहा है. जहां आरोप-प्रत्यारोप जोर शोर से चल रहा है. पिछले दिनों धरना के माध्यम से पार्षदों ने महापौर काम नहीं करने के आरोप लगाए थे. अब महापौर रोशनी तिर्की ने कहा है कि पार्षद पर्दे के पीछे से ठेकेदारी करते हैं.
हजारीबाग की मेयर रोशनी तिर्की ने पार्षदों पर आरोप लगाया है कि वह पर्दे के पीछे से ठेकेदारी करते हैं. जब ठेकेदारी में परेशानी होती है तो विरोध करना भी लाजमी है. उन्होंने कहा कि पार्षद जब ठेकेदारी करते हैं तो वो गुणवत्तापूर्ण काम भी नहीं करते हैं. गुणवत्तापूर्ण काम नहीं होने पर सवाल उठना भी लाजमी है. ऐसे में पार्षद विरोध कर धरने पर बैठ गए. उनका यह भी कहना है कि जो पार्षद ठेकेदारी नहीं करते हैं, उन्हें ठेकेदार पार्षद बरगला कर अपनी ओर कर लेते हैं.