झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क पर हजारीबाग नगर निगम का झगड़ा, महापौर ने पार्षदों पर लगाए गंभीर आरोप - पार्षदों का धरना

हजारीबाग नगर निगम एक बार फिर विवाद के घरों में है. कार्यालय की लड़ाई अब सड़क पर नजर आ रही है. विगत दिन पार्षदों ने महापौर पर गंभीर आरोप लगाए थे, तो आज महापौर ने पार्षदों का काला चिट्ठा खोलकर सामने रख दिया है. महापौर ने पार्षदों पर ठेकेदारी करने का आरोप लगाया है.

धरना देतें पार्षद

By

Published : Oct 12, 2019, 10:42 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 10:47 PM IST

हजारीबाग:नगर निगम अब अखाड़े में तब्दील होता जा रहा है. जहां आरोप-प्रत्यारोप जोर शोर से चल रहा है. पिछले दिनों धरना के माध्यम से पार्षदों ने महापौर काम नहीं करने के आरोप लगाए थे. अब महापौर रोशनी तिर्की ने कहा है कि पार्षद पर्दे के पीछे से ठेकेदारी करते हैं.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग की मेयर रोशनी तिर्की ने पार्षदों पर आरोप लगाया है कि वह पर्दे के पीछे से ठेकेदारी करते हैं. जब ठेकेदारी में परेशानी होती है तो विरोध करना भी लाजमी है. उन्होंने कहा कि पार्षद जब ठेकेदारी करते हैं तो वो गुणवत्तापूर्ण काम भी नहीं करते हैं. गुणवत्तापूर्ण काम नहीं होने पर सवाल उठना भी लाजमी है. ऐसे में पार्षद विरोध कर धरने पर बैठ गए. उनका यह भी कहना है कि जो पार्षद ठेकेदारी नहीं करते हैं, उन्हें ठेकेदार पार्षद बरगला कर अपनी ओर कर लेते हैं.

ये भी देखें- मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर केस: कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी से मांगा इस्तीफा

दरअसल, पिछले दिनों हजारीबाग के विभिंन वार्ड के पार्षदों ने मेयर पर आरोप लगाया था कि महापौर के रवैये के कारण विकास काम बाधित हो रहा है. महापौर फाइल पर साइन नहीं करती हैं, इसके कारण टेंडर की प्रक्रिया नहीं हो पा रही है और काम रुका हुआ है. जिसके बाद पार्षद कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गए थे और पूरा काम नगर निगम का प्रभावित हुआ था.

Last Updated : Oct 12, 2019, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details