हजारीबागः झारखंड में कोरोना के खिलाफ युद्धस्तर पर प्रयास जारी है. हर जिले में प्रशासन सतर्क है. राज्य में 2 मामले आने के बाद सरकार सतर्क है. जिले से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है, तो दूसरी ओर निजी अस्पताल की भी तैयारी जोर शोर से चल रही है.
हजारीबाग के 2 अस्पताल सहित झारखंड के 17 अस्पतालों को कोरोना अस्पताल के रूप में इलाज की अनुमति प्रदान की गई है. हजारीबाग के आरोग्य हॉस्पिटल तथा हजारीबाग मेडिकल कॉलेज को मरीजों के इलाज के लिए चिन्हित किया गया है.
ऐसे में आरोग्य अस्पताल में 25 आईसीयू बेड तथा 35 नॉन आईसीयू बेड और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के 5 आईसीयू बेड 26 नॉन आईसीयू बेड का उपयोग कोरोना वायरस इलाज के लिए उपयोग किया जाएगा. हजारीबाग में पॉजिटिव कोरोना मरीज के आ जाने के बाद जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी होने का दावा किया है. इस बाबत हजारीबाग के 2 अस्पताल को कोरोना अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है.
इस बाबत जिला प्रशासन ने दावा किया है कि सारी सुविधा पास उपलब्ध है. इस बाबत हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल और आरोग्य अस्पताल को तैयार किया गया है. भविष्य में हमारे पास 12 वेंटिलेशन मशीन आ जाएंगी, जिसमें 8 एनटीपीसी और चार डीएमएफटी फंड से ली जा रही हैं. आरोग्य अस्पताल के पास तीन वेंटिलेशन है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में 15 वेंटिलेशन जिला में होगा.