हजारीबागः जिले में आगामी 20 और 21 मई को को कोरोना टीकाकरण अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है. इस बात की जानकारी हजारीबाग सिविल सर्जन ने दी है. वहीं 20 -21 मई के लिए पूर्व से निबंधित 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को पुनः नए सिरे से निबंधन कराना होगा.
यह भी पढ़ेंःबड़ी लापरवाही: कोरोना ड्यूटी में तैनात कर्मी के खाने में मिली छिपकली, स्वास्थ्य कर्मियों ने खाना खाने से किया इंकार
सिविल सर्जन कार्यालय ने जानकारी दी है कि 20 व 21 मई को निर्धारित को-वैक्सीन टीकाकरण स्लॉट को रद्द किया गया है.
उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के लाभार्थियों के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में अपरिहार्य कारणों से फिलहाल को-वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है. सिविल सर्जन ने 20-21 मई के को-वैक्सीन टीकाकरण के लिए बुकिंग कराए लोगों से अपील की है कि www.cowin.gov.in पर जाकर कोविशील्ड टीकाकरण के लिए पुनः अपना निबंधन कराएं.
उन्होंने आगे बताया कि कोविशील्ड से टीकाकरण का कार्य जिला में पूर्व की तरह चलता रहेगा. शहरी क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 6 स्थाई कोरोना टीकाकरण केंद्र
(उत्क्रमित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) संचालित हैं
- कदमा -1
- मंडई-1
- खिरगांव-2
- ट्रॉमा सेंटर-2