हजारीबागः कोरोना जांच शिविर का आयोजन, नागरिकों को किया जा रहा जागरूक - हजारीबाग में कोरोना जांच शिविर
हजारीबाग के विभिन्न इलाकों में प्रशासन कोरोना जांच शिविर का आयोजन करा रहा है. इसका उद्देश्य अधिक से अधिक संक्रमितों की पहचान करना है, जिससे उनका इलाज हो सके.
हजारीबागः अधिक से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान हो इसे देखते हुए हजारीबाग के वार्ड-27 में जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें हजारीबाग के अलग-अलग क्षेत्रों से आकर लोगों ने अपनी कोरोना जांच कराई. दरअसल जिला प्रशासन चाहता है कि अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो, ताकि अगर कोई व्यक्ति संक्रमित हो तो उसका इलाज हो सके.
इसे भी पढ़ें-रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात, सांकेतिक समर्थन देने की कही बात
कोरोना जांच शिविर का आयोजन
हजारीबाग जिला प्रशासन इन दिनों शहर के विभिन्न इलाकों में कोरोना जांच शिविर का आयोजन करा रहा है. इसी क्रम में हजारीबाग के वार्ड नंबर-27 में गायत्री मंदिर परिसर में जांच शिविर का आयोजन किया गया, जहां कई लोगों ने अपनी जांच करवाई. इस दौरान वार्ड पार्षदों के द्वारा लोगों को जागरूक भी किया गया कि वह अपनी जांच कराएं. साथ ही कहा गया कि अगर कोई व्यक्ति खुद को बीमार महसूस करते हैं तो वह छुपाए नहीं, बल्कि अपना टेस्ट कराएं. वार्ड पार्षद का भी कहना है कि कोशिश है कि अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच कराएं.