हजारीबागःजिले के चौपारण में कोरोना मरीज की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय हो गया है. चौपारण के प्रत्येक मोहल्ले में अभियान के तहत स्वाब सैंपल लिया जा रहा है. उसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने 7 प्रवासी मजदूर सहित 146 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया.
इस संबंध में डॉ धीरज कुमार ने बताया कि चौपारण के औलाद कॉलोनी और बजरंग टोला में 146 लोगों का सैंपल लिया गया जिसमे 7 प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं. प्रवासी मजदूरों का सैंपल लेने के बाद उन्हें वेलनेस एंड हेल्थ सेंटर करमा में क्वरेंटाइन के लिए ले जाया गया. उन्होने बताया कि चौपारण में एनएच 2 के दोनो किनारों में बसे लोगों का भी सैंपल लिया जाएगा.
कोरोना इफेक्टः हजारीबाग में 7 प्रवासी मजदूर सहित 146 का लिया गया सैंपल, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - Hazaribagh administration alert regarding Corona
हजारीबाग जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रशासन गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों का सैंपल लेने के साथ ही कोरोना के प्रति जागरूक कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने 7 प्रवासी मजदूर सहित 146 लोगों का स्वाब सैंपल लिया.
हजारीबाग में कोरोना जांच
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में लॉकडाउन का पहला दिन, सड़कों पर दिखा लॉकडाउन का असर
जांच टीम में डॉ धीरज कुमार, डॉ दिनेश एकलव्य, डॉ रविकांत पाण्डेय, बीपीएम जागेश्वर शर्मा, हेल्थ मैनेजर मनीष सिन्हा, बदरुल हौदा, दुर्गा पासवान, शिव शंकर कुमार, चालक अशोक राम शामिल थे .
स्वास्थ्य विभाग अपना काम पूरी तत्परता से कर रही है. ऐसे में लोगों क़ो जागरूक बनकर अपना जांच कर सहयोग करने की जरूरत है तभी हम सभी इस वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ पाएंगे.