झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग जेल में कोरोना जांच शिविर का आयोजन, 100 कर्मियों का किया गया टेस्ट - हजारीबाग लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा

हजारीबाग लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में भी कोरोना जांच शिविर लगाया गया, जहां 100 जेलकर्मियों की जांच की गई और सभी का रिजल्ट नेगेटिव आया. जिला प्रशासन आज हजारीबाग में 8 टीम बनाकर कोविड जांच करेगी.

all jail personnel in hazaribag corona negative
हजारीबाग लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में भी कोरोना जांच शिविर

By

Published : May 11, 2021, 7:26 AM IST

हजारीबाग:इन दिनों पूरे देश भर में जेलों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है, ताकि वहां संक्रमण ना फैले. ऐसे में हजारीबाग लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में भी प्रशासन की विशेष निगाह है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में भी कोरोना जांच शिविर लगाया गया, जहां राहत देने वाली बात ये है कि 100 जेलकर्मियों की जांच की गई और सभी का रिजल्ट नेगेटिव आया.

ये भी पढ़ें- 14 मई से शुरू होगा 18+ का मुफ्त वैक्सीनेशन: मुख्यमंत्री

100 जेल कर्मियों का हुआ टेस्ट

हजारीबाग में इन दिनों पूरे जोर-शोर के साथ कोविड जांच किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से कई कैंप भी लगाए जा रहे हैं. जहां लोग पहुंचकर जांच भी करवा रहे हैं. जांच हजारीबाग लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में भी की गई, जहां लगभग 100 जेलकर्मियों का टेस्ट किया गया. राहत की बात है कि एक भी कर्मी पॉजिटिव नहीं मिला. ऐसे में जेल प्रशासन ने राहत की सांस भी ली है. वहीं अब जेल में बंद कैदियों की भी कोरोना जांच की जाएगी, ताकि पूरे जेल के हर एक व्यक्ति की स्वास्थ्य जानकारी मिल सके.

8 टीम बनाकर होगी जांच

आज 360 नए संक्रमित मरीज चिन्हित किए गए हैं. वहीं 668 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं और 8 मरीजों की मौत हुई है, जिसमें चार सस्पेक्टेड भी हैं. जिला प्रशासन आज हजारीबाग में 8 टीम बनाकर कोविड जांच करेगी, जिसमें सुलेमान कॉलोनी, मटवारी, गांधी मैदान, पंचायत गेस्ट हाउस, लाखे, पुराना बस स्टैंड, नूतन नगर, कूद और बाबू गांव शामिल हैं, जहां आरटी-पीसीआर के जरिए टेस्ट किया जाएगा.
जहां एक ओर जिला प्रशासन जांच की रफ्तार बढ़ा दी है, तो दूसरी ओर राहत वाली बात ये है कि मौत का ग्राफ भी पिछले 2 दिनों से गिरा है. बहरहाल जरूरत है आम जनता को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details