हजारीबाग: कोरोना का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है. जिले से एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हजारीबाग में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है.
हजारीबाग: मुंबई से लौटे कोरोना संक्रमित मरीज की मौत - मुंबई से लौटे कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
हजारीबाग में कोरोना से पीड़ित एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि मरीज मुंबई से हजारीबाग आया था. 14 जून को इसका सैंपल टेस्ट के लिए लिया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में संदिग्ध मरीज की बुधवार को मौत हो गई थी. मरीज मुंबई से हजारीबाग पहुंचा था. 14 जून को इसका सैंपल टेस्ट के लिए लिया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
बताया जा रहा है कि इसे अस्थमा की बीमारी थी. आइसोलेशन वार्ड में मौत होने के कारण इसका शव पोस्टमार्टम हाउस में संरक्षित कर लिया गया था. उक्त मरीज का दो अन्य बेटा भी हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में है. मृतक हजारीबाग के इचाक प्रखंड के मंगूरा गांव का रहने वाला था.