हजारीबाग: हजारीबाग के 5 प्रखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई. लोकतंत्र के महापर्व के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिला. भीषण गर्मी में भी अपने मताधिकार का उपयोग करने लोग पहुंचे. 40 डिग्री तापमान के बीच लोग कतारों में लगे रहे. इस दौरान हजारीबाग के बरही अनुमंडल के खोराआहार पंचायत बूथ संख्या 105 में वोट देने को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच तू-तू मैं हो गई. आलम यह रहा कि समर्थक आपस में भिड़ गए. प्रेसाइडिंग ऑफिसर बूथ के अंदर रहने पर सवाल उठा. इस बात को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ भी प्रत्याशियों की तू-तू, मैं-मैं हुई. इसे देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल बूथ संख्या 25 पर तैनात कर दिए गए.
बूथ संख्या 105 पर प्रत्याशी समर्थकों के बीच तू-तू, मैं-मैं, प्रशासनिक अधिकारियों से भी भिड़े
हजारीबाग में मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान बूथ संख्या 105 पर प्रत्याशी समर्थकों के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई. प्रशासनिक अधिकारियों से भी बहस का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड पंचायत चुनाव 2022: पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
हजारीबाग के बरही प्रखंड में वोटरों का कहना था कि वे अपने गांव का विकास चाहते हैं. जिस तरह शहरों में सरकारी योजना पहुंच रही है, उसी तरह गांव में भी योजना पहुंचे. इस बात को लेकर वोट दिया जा रहा है. इधर, हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वोटरों के उत्साह में कमी नहीं है.सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हुआ. मतदान खत्म होने से पहले उपायुक्त ने ईटीवी भारत के जरिये आम लोगों से अपील की कि जिन व्यक्तियों ने मताधिकार का उपयोग नहीं किया, जल्द से जल्द बूथ पर पहुंचें और लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें.
TAGGED:
Panchayat election 2022