झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार जेडीयू नेता गुलाम रसूल का झारखंड में विवादास्पद बयान, कहा- शहरों को बना देंगे कर्बला - बीजेपी की निष्कासित नेता नुपूर शर्मा

राजनीति में बयानबाजी चलती रहती है. इस बयानबाजी में अक्सर नेता क्या बोल जाते हैं, शायद उन्हें भी पता नहीं रहता है. ऐसा ही कुछ बयान बिहार जेडीयू के नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने झारखंड के हजारीबाग में दिया है.

Bihar JDU leader Ghulam Rasool
बिहार जेडीयू नेता गुलाम रसूल

By

Published : Jan 19, 2023, 9:50 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 8:21 AM IST

बिहार जेडीयू नेता गुलाम रसूल

हजारीबागः बिहार जेडीयू के नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने एक सभा के दौरान विवादास्पद बयान दिया है. हजारीबाग में एक रैली के दौरान अपने भाषण में वो शब्दों की मर्यादा भूल गए. अपने भाषण के दौरान वे इतने उत्तेजित हो गए कि उस उत्तेजना में अपने-आपको संभाल नहीं सके और शहरों को कर्बला बना डालने की बात कह डाली.

दरअसल बिहार जेडीयू के नेता मौलाना गुलाम रसूल हजारीबाग के दौरे पर आए थे. इस दौरान आयोजित एक सभा में उन्होंने बीजेपी से बर्खास्त नेता नुपूर शर्मा के खिलाफ जमकर आग उगला. अपने भाषण में उन्होंने खूब भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया. जेडीयू नेता मौलाना गुलाम रसूल ने कहा कि अगर हमारे आका की इज्जत पर हाथ डाला तो शहरों को कर्बला बना दिया जाएगा.

मौलाना ने सभा में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे जितनी गालियां देनी है दे दो, कोई फर्क नहीं पड़ता, हम बर्दाश्त कर लेंगे. लेकिन अगर हमारे आका हमारे रसूल की इज्जत पर हाथ डालोगे तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तो हम कर्बला मैदान में इकठ्ठा हुए हैं. उनकी इज्जत और शान के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे. कोई रियायत नहीं होगी.

बीजेपी की निष्कासित नेता नुपूर शर्मा के बयान को लेकर उन्होंने दूसरी पार्टियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी सेक्युलर पार्टी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग नहीं की. कोई पार्टी खुलकर इस बयान के विरोध में सामने नहीं आई. अपने भाषण के दौरान वे नुपूर शर्मा के लिए पागल और अन्य अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते रहे. इस दौरान उन्होंने रांची में हुए हिंसा का भी जिक्र किया.

Last Updated : Jan 20, 2023, 8:21 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details