हजारीबाग: जिले के बरही अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत पारा चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों ने बैठक की. इसमें बरही अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत अनुबंध कर्मियों पारा चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों ने समायोजन करने की मांग करने का निर्णय लिया. बताया गया कि उनकी मांग पूरी नहीं होने पर आगामी 4 अगस्त को सांकेतिक हड़ताल करने और 5 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे. इस दौरान जिला मुख्यालय में धरना और प्रदर्शन भी किया जाएगा.
हजारीबाग में अनुबंधकर्मियों ने समायोजन की मांग की, हड़ताल की चेतावनी दी - हजारीबाग में अनुबंधकर्मियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी
हजारीबाग में बरही अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत अनुबंध कर्मियों पारा चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों ने समायोजन करने की मांग करने का निर्णय लिया. ये निर्णय बरही अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत पारा चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों ने बैठक के दौरान लिया.
![हजारीबाग में अनुबंधकर्मियों ने समायोजन की मांग की, हड़ताल की चेतावनी दी Contractors demanded adjustment in Hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:11:59:1596289319-jh-haz-01-anubandh-karmiyo-ne-sidha-samayojan-ka-kiya-maang-5-august-se-jaayenge-hadtaal-par-pic-jhc10054-01082020175636-0108f-1596284796-112.jpg)
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 36
इस संबंध में बैठक के उपरांत बरही अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत पारा चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों ने उपाधीक्षक और सिविल सर्जन को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन देने वालों में आरबीएसके चिकित्सक डॉ. मेराजुल इस्लाम, बीपीएम नारायण राम, एएनएम हीरा कुजूर, विजेंद्र, इंदु सिन्हा, कंसुलर कदंबिनी दुबे, अनिता कुमारी, सविता कुमारी, सुनीता कुमारी, कुमारी सावित्री, कुमारी दीपा, विभा कुमारी, रूपम, ममता कुमारी, पुष्पा टोप्पो, एरिक तिर्की शामिल हैं. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अनुबंधकर्मी अपना अहम योगदान दे रहे हैं. ऐसे में इनका हड़ताल पर जाना सरकार को खासा परेशानी में डाल सकता है.