हजारीबाग में ठेकेदार की मनमानी से जिला परिषद परेशान, राजस्व का हो रहा नुकसान - Hazaribag District Council News
हजारीबाग जिला परिषद के ओर से फॉरेस्ट ऑफिस के सामने भवन का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है, जिससे जिला परिषद को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है. ठेकेदारों की मनमनी के कारण अब तक भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है.
भवन निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी
हजारीबाग: जिला परिषद ठेकेदारों के मनमानी से काफी परेशान है. आलम यह है कि 5 साल से भवन का निर्माण हो रहा है, लेकिन अब तक तैयार नहीं हो पाया है. ऐसे में जिला परिषद को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है, क्योंकि इन्हीं भावनों को बंदोबस्ती कर आर्थिक रूप से सबल होते हैं, उसी पैसे को विकास कार्यों में लगाया जाता है, लेकिन ठेकेदार समय पर भवन बना कर नहीं दे रहा है.