झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: 4 महीने से अनुबंध पर काम करने वाले बिजली कर्मियों को नहीं मिला वेतन, 5 फरवरी से करेंगे हड़ताल - Electricity workers strike in Hazaribag

हजारीबाग में अनुबंध पर काम करने वाले बिजली कर्मी इन दिनों आंदोलन के मूड में है. बिजली कर्मियों को पिछले 4 महीने से मानदेय नहीं मिला है. इसे लेकर उन्होंने एक बैठक कर 7 दिनों के अंदर वेतन नहीं मिलने पर 5 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.

contract-electricity-workers-have-not-received-salary-for-4-months-in-hazaribag
बिजली कर्मियों को नहीं मिला वेतन

By

Published : Jan 19, 2021, 5:24 PM IST

हजारीबाग: जिले में अनुबंध पर काम करने वाले बिजली कर्मियों को पिछले 4 महीने से मानदेय नहीं मिला है. ऐसे में अब बिजलीकर्मी ने बैठक कर 7 दिनों के अंदर वेतन नहीं मिलने पर 5 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.

देखें पूरी खबर
हजारीबाग में अनुबंध पर काम करने वाले बिजलीकर्मी इन दिनों आंदोलन के मूड में है. हजारीबाग स्टेडियम में बैठक कर इन लोगों ने हड़ताल पर जाने की रणनीति बनाई है. अनुबंध कर्मियों का कहना है कि पिछले 4 महीने से हमलोगों को मानदेय नहीं मिला है, ऐसे में हमारा घर चलाना मुश्किल हो रहा है, जहां एक ओर महामारी के कारण जीवन प्रभावित हुआ है तो दूसरी ओर वेतन नहीं मिलने से गुजारा करना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने 1 सप्ताह के अंदर बकाया वेतन समेत अन्य लाभ नहीं मिलने पर 5 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का फैसला लिया है.इसे भी पढे़ं: आमरण अनशन पर बैठे दो युवकों की हालत बिगड़ी, टोल प्लाजा को लेकर कर रहे हैं विरोध

हेमंत सरकार से मांग
रांची से आए अनुबंध कर्मियों के संघ के नेता अजय राय ने बताया कि 2017 में भी बिजली कर्मियों का वेतन लेकर एक निजी कंपनी फरार हो गई थी, आज तक उन्हें 8 महीने का वेतन नहीं मिल पाया है, ऐसे में एक बार फिर इनलोगों को साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने हेमंत सरकार से बिजली कर्मियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है, साथ ही जो नियुक्ति आई है उनमें भी इन कर्मियो को प्राथमिकता देने की अपील की है. अजय राय का यह भी मानना है कि यह स्थिति हजारीबाग की नहीं है, पूरे झारखंड में यही स्थिति है, जो व्यक्ति जान जोखिम मे डालकर सेवा दे रहा है, उनके बारे में विभाग नहीं सोच रही है, जो सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details