झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूरे राज्य में कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस करेगी विरोध-प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर भी चलेगा कैंपेन - कांग्रेस करेगी कृषि बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

हजारीबाग में कांग्रेस के नेताओं ने कृिष बिल को काला कानून का करार दिया है और इसके खिलाफ जनता को गोलबंद करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बात की जानकारी हजारीबाग में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश किरण महतो ने दिया है. राकेश किरण महतो ने बताया कि 26 सितंबर शनिवार को पूरे देश भर में सोशल मीडिया कैंपेन किसानों के लिए चलाया जाएगा, 28 सितंबर को प्रदेश मुख्यालय से राजभवन मार्च किया जाएगा.

Congress will protest against agriculture bill in hazaribag, पूरे राज्य भर में कृषि बिल के खिलाफ होगा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
बैठक करते नेता

By

Published : Sep 25, 2020, 8:13 PM IST

हजारीबाग: देशभर में कृषि बिल के खिलाफ किसान और किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीज कांग्रेस भी कृषि बिल को लेकर पूरे देश में कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. झारखंड में भी इसे लेकर कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं. इसके तहत पार्टी कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य बिल 2020 और मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- कृषि बिल के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, कहा- केंद्र सरकार किसान विरोधी

बिहार की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी

आने वाले दिनों में कांग्रेस अधिक से अधिक लोगों को इस विधेयक के खिलाफ गोलबंद करने को लेकर तैयारी में जुट गई है. इस बात की जानकारी हजारीबाग में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राकेश किरण महतो ने दिया है. राकेश किरण महतो ने बताया कि 26 सितंबर शनिवार को पूरे देश भर में सोशल मीडिया कैंपेन किसानों के लिए चलाया जाएगा, 28 सितंबर को प्रदेश मुख्यालय से राजभवन मार्च किया जाएगा और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के पास धरना का कार्यक्रम होगा. वहीं 2 अक्टूबर को वे लोग किसानों के हित के लिए आगे की रणनीति बनाएंगे. महतो ने कहा कि, 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक पूरे देश भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें झारखंड के हर एक गांव हर एक शहर से हम लोग हस्ताक्षर करवाएंगे और राष्ट्रपति को इस अध्यादेश को खत्म करने का मांग करेंगे. वही डॉ. राकेश किरण महतो ने बिहार चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस कृषि बिल का असर बिहार चुनाव में पड़ेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details