हजारीबाग:नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. विपक्षी पार्टियों ने भी किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया है. इसी कड़ी में जिला कांग्रेस की तरफ से किसानों के आंदोलन के समर्थन में शनिवार को पद यात्रा निकाली गई. इसमें कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक अंबा प्रसाद उमाशंकर अकेला समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा, कृषि कानून को बताया काला कानून
कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक तीनों कानून वापस नहीं लेती है तब तक विरोध करते रहेंगे. आने वाली 20 फरवरी को हजारीबाग में ट्रैक्टर रैली सम्मेलन होने जा रहा है. यह रैली ऐतिहासिक होगी और रामगढ़ अधिवेशन की याद दिलाएगी. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. किसी भी हाल में सरकार को यह कानून वापस लेना ही होगा.