झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस की पद यात्रा, कृषि मंत्री बोले-रामगढ़ अधिवेशन की याद कराएगी ट्रैक्टर रैली

नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. विपक्षी पार्टियों ने भी किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया है. इसी कड़ी में जिला कांग्रेस की तरफ से किसानों के आंदोलन के समर्थन में शनिवार को पद यात्रा निकाली गई.

protest march against the agricultural law in hazaribagh
कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस की पद यात्रा

By

Published : Feb 13, 2021, 6:44 PM IST

हजारीबाग:नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. विपक्षी पार्टियों ने भी किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया है. इसी कड़ी में जिला कांग्रेस की तरफ से किसानों के आंदोलन के समर्थन में शनिवार को पद यात्रा निकाली गई. इसमें कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक अंबा प्रसाद उमाशंकर अकेला समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.

कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस की पद यात्रा

यह भी पढ़ें:किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा, कृषि कानून को बताया काला कानून

कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक तीनों कानून वापस नहीं लेती है तब तक विरोध करते रहेंगे. आने वाली 20 फरवरी को हजारीबाग में ट्रैक्टर रैली सम्मेलन होने जा रहा है. यह रैली ऐतिहासिक होगी और रामगढ़ अधिवेशन की याद दिलाएगी. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. किसी भी हाल में सरकार को यह कानून वापस लेना ही होगा.

क्या था रामगढ़ अधिवेशन ?

रामगढ़ में 1940 में 18 से 20 मार्च तक कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था. इसमें देश के सभी बड़े नेता भाग लेने आए थे. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भी इस अधिवेशन में हिस्सा लिया था.

देवघर में भी कृषि कानून के विरोध में पद यात्रा

देवघर में भी कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस ने पद यात्रा निकाली. पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में बपरियाचौकी से वीर कुंवर सिंह चौक तक 12 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली गई. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस कानून से किसानों का जमीन छिन जाएगा. जब कानून से किसान ही खुश नहीं हैं तो ऐसे कानून की क्या जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details