झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीवीसी के बकाया रकम में कटौती मामले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- बदले की हुई कार्रवाई - बेरमो उपचुनाव

केंद्र सरकार ने डीवीसी के बकाया रकम देने में कटौती की है. इसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार पर झारखंड और यहां के लोगों के साथ बदले की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने राज्य में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों के जीत का दावा भी किया है.

congress-targets-central-government-for-cutting-dvc-dues-amount-in-hazaribag
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Oct 22, 2020, 7:50 PM IST

हजारीबाग: कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने झारखंड विधानसभा में हार का बदला मोदी सरकार यहां की जनता और हेमंत सरकार से ले रही है, यही कारण है कि आरबीआई ने डीवीसी के बकाया रकम देने में कटौती की है.

देखें पूरी खबर


राजीव रंजन प्रसाद ने केंद्र सरकार पर झारखंड और यहां के लोगों के साथ बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार राज्य के जीएसटी के करीब 2900 करोड़ रुपये के बकाए का भुगतान नहीं कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर आरबीआई ने झारखंड को मिलने वाली राशि में से 1417 करोड़ रुपये काटकर डीवीसी का बकाया रकम का भुगतान किया है, यह कार्रवाई केंद्र सरकार के बदले की भावना को दिखलाता है, पिछले चुनाव में जनता ने राज्य में भाजपा की सरकार को हटा दिया, इसी का खामियाजा भुगतने की दिशा में केंद्र सरकार कार्य कर रही है.


बीजेपी सांसदों पर निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना और पूर्ववर्ती सरकार के कारण राज्य के खजाना की स्थिति दयनीय है, तब डीवीसी की राशि काट लिया जाना जनता को विकास की राशि से बेदखल करने जैसा है. उन्होंने कहा कि रघुवर दास के कार्यकाल में ऐसी कोई कार्रवाई केंद्र सरकार ने नहीं की है, डीवीसी का बकाया भाजपा सरकार की ही देन है, उत्तर प्रदेश सरकार पर बिजली कंपनियों का 40 हजार करोड़ बकाया है, लेकिन वहां ऐसी कार्रवाई नहीं की गई, इसे लेकर राज्य सरकार से बातचीत भी नहीं की गई. उन्होंने इस मामले में भाजपा के 12 सांसदों के मौन रहने पर भी सवाल उठाया है, साथ ही बाबूलाल मरांडी पर भी आरोप लगाया कि बार-बार विभिन्न विषयों पर पत्र लिखने वाले अब चुप क्यों हैं ?


इसे भी पढे़ं:- हजारीबाग में व्हाट्सएप के जरिए महिलाओं की सुरक्षा, शिकायत पर पुलिस ऑन-द-स्पॉट करेगी कार्रवाई

उपचुनाव में जीत का दावा
राजीव रंजन प्रसाद ने भाजपा पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दुमका और बेरमो में जनता इसका जवाब देगी, केंद्र सरकार की राज्य सरकार को बदनाम किए जाने का प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा, बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की साख भी दांव पर लगी हुई है, यहां के तत्कालीन विधायक स्वर्गीय राजेंद्र सिंह विधायक रहे हैं, अब उनके असामयिक मौत होने के बाद उनके बेटे जयमंगल सिंह चुनावी मैदान में हैं. प्रदेश प्रवक्ता ने दावा किया है कि बेरमो चुनाव हम जीतने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details