हजारीबाग: जिले के बरही प्रखंड में पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस नेताओं ने एकदिवसीय धरना दिया. इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष इकबाल रजा ने किया. धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि बरही विधायक उमाशंकर अकेला, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव समेत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
बीजेपी को किसानों की नहीं है चिंता
बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण आम जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से गरीब, मजदूर और किसानों पर बोझ बढ़ेगा. इन गरीबों की परवाह किए बगैर मोदी सरकार ने दाम में बढोतरी की है और उन्हें मुसीबत में डाल दिया है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस गरीब, मजदूर और किसानों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चुनाव आते ही मंदिर, मस्जिद और हिंदुस्तान-पाकिस्तान की बात करके भाई-भाई में बंटवारा करवाती है. यह सरकार मजदूरों और किसानों की सरकार नहीं है.