हजारीबाग: जमीन विवाद को लेकर हजारीबाग में गोलीबारी हुई है. इसमें कांग्रेस नेता डॉक्टर प्रकाश कुमार घायल हुए हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:धनबाद में जमीन विवाद में मारपीट के बाद महिला की मौत, परिजनों ने शव के साथ थाना पहुंच किया प्रदर्शन
एसपी मनोज रतन चोथे ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना शाम करीब पांच बजे की है. कोर्रा थाना अंतर्गत दीपूगढ़ा स्थित डीएवी स्कूल के पास प्रकाश कुमार अपनी जमीन पर काम करा रहे थे. इसी दौरान जबरा निवासी अशोक साव और अन्य लोग वहां पहुंचे और उन्होंने प्रकाश को जमीन पर काम करने से रोका. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वे लोग ने उसके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान मामला बिगड़ता गया और जिसके बाद अशोक साव ने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से एक राउंड फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में दोनाली की छर्री प्रकाश कुमार के पेट के बाएं हिस्से में लग गई. जिसके बाद आनन फानन में बरकट्ठा निवासी डॉ प्रकाश वर्तमान में आरोग्यम हॉस्पिटल हजारीबाग ले जाया गया जहां वे इलाजरत हैं.
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी अशोक साव को कोर्रा थाना प्रभारी ने एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही इस घटना में प्रयुक्त दोनाली बंदूक और चार गोलियां भी अभियुक्त के पास से जब्त की गई हैं. बरकट्ठा निवासी डॉ प्रकाश कुमार कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता हैं और वर्तमान में मटवारी स्थित पाणिनि आईएएस एकेडमी के संचालक हैं.