झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सतह पर आया कांग्रेस का विवाद, डॉ. अजय के खिलाफ नेताओं ने खोला मोर्चा

लोकसभा में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में झारखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के खिलाफ पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं, नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष पर कई आरोप भी लगाए हैं.

By

Published : Jul 21, 2019, 4:02 PM IST

वरिष्ठ कांग्रेस नेता

हजारीबागः कांग्रेस पार्टी में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. झारखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ही अब प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं. सभी उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं. आलम यह है कि वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं ने भ्रष्टाचार का आरोप भी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय पर लगाया है. इसे लेकर अब हजारीबाग से शिष्टमंडल दिल्ली जाने का भी विचार कर रही है.

देखें पूरी खबर
जिला कांग्रेस भवन में वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर फैसला लिया कि सभी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय को हटाने की मांग पार्टी आलाकमान से करेंगे. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि विगत लोकसभा चुनाव और नगर निकाय चुनाव में डॉ अजय ने पैसे की लेन देन कर टिकट दिया है. कई लोगों को उन्होंने आश्वासन दिया था कि उन्हें चुनाव में टिकट दिला देंगे, लेकिन बाद में टिकट भी नहीं मिली. नेताओं का कहना है कि डॉ अजय सिर्फ हजारीबाग में ही केंद्रित रहे. बगल में ही चतरा लोकसभा क्षेत्र जहां मनोज यादव उम्मीदवार थे, वहां जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई जिससे उनकी छवि पार्टी में ठीक नहीं है. वह पार्टी के लिए अहितकर साबित हो रहे हैं. इसे देखते हुए आलाकमान को अब उन्हें हटाने को लेकर गुहार लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-लोहरदगाः 75 किलोमीटर पैदल नंगे पांव चल शिव भक्त करेंगे पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि वे हजारीबाग में सालों से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं. जिसके बावजूद चुनाव के वक्त काम कराने के लिए वे बाहर से नेताओं को लाकर काम करवाएं. जिसका परिणाम यह रहा कि हजारीबाग में कांग्रेस बुरी तरह पराजित हुई. उनकी नीति को देखकर ऐसा लगता है कि वह पार्टी के लिए नहीं अपने लिए काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details