कांग्रेस में शामिल होने के लिए 100 रुपये में जुटाया गया भीड़, हजारीबाग:एकीकृत झारखंड बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. केबी सहाय के पोते आशीष सहाय ने रविवार को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. उनके साथ कई अन्य लोगों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. रांची से पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उन्हें सदस्यता दिलाई. हजारीबाग कृष्ण वल्लभ आश्रम में सैकड़ों लोगों का जुटान हुआ था. लेकिन इस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद कांग्रेस ऑफिस में जमकर बवाल हुआ. आशीष सहाय पर 100 रुपए प्रति व्यक्ति देकर भीड़ जुटाने का आरोप लगा है. कार्यक्रम में शामिल कई लोगों ने ये आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें:महाधिवेशन से पहले मिलन समारोह के जरिए संगठन मजबूत करने में जुटा आजसू, जिला परिषद सदस्य ने वापस थामा पार्टी का दामन
दरअसल कार्यक्रम में आए लोगों ने आरोप लगाया कि 100 रुपए के अलावा नाश्ता और पानी देने की बात कही गई थी. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद न तो नाश्ता मिला और न ही 100 रुपए. इस दौरान कई लोगों ने टोकन दिखाया और कहा कि यह टोकन आने के वक्त दिया गया था कि वहां कार्यक्रम समाप्त होने के बाद टोकन वापस करना है. वापस करने के समय 100 रुपए और नाश्ता दिया जाएगा. लेकिन न तो सौ रुपए मिले और न ही नाश्ता मिला. इसे लेकर ही जमकर बवाल हुआ.
बता दे कि आशीष सहाय पिछले कुछ दिनों से हजारीबाग में समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. अब वे राजनीति में अपनी किस्मत आजमाना चाह रहे हैं. इसी सोच के साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. सदस्यता ग्रहण करने के बाद आशीष सहाय ने कहा कि समर्पित भावना के साथ कांग्रेस के सच्चे कार्यकर्ता की हैसियत से वे पार्टी को सेवा देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनके दादा ही उनके आदर्श हैं और उनकी ही राह को उन्होंने अपनाया है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक सदस्यता ग्रहण कराना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी होनी चाहिए. आने वाले समय में चुनाव में जीत सुनिश्चित हो, इसे लेकर काम किया जाएगा. जो पार्टी आदेश देगी उसका पालन किया जाएगा.
'इंडिया गठबंधन बहुमत के साथ बनाएगी सरकार':कार्यक्रम के दौरान सुबोधकांत सहाय ने अपने पुराने अंदाज में कहा कि तीनों राज्यों में इंडिया गठबंधन भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. वहीं हेमंत सोरेन पर उन्होंने कहा कि तीन साल से झारखंड सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है. लेकिन सरकार स्थिर है. हेमंत सोरेन को जो भी छूने का काम करेगा, तो इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
राजेश ठाकुर ने किया जोरदार स्वागत:वहीं राजेश ठाकुर ने आशीष सहाय का पार्टी में जोरदार स्वागत किया और कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है. राहुल गांधी ने एक बीड़ा उठाया है. भारत जोड़ो यात्रा यह स्पष्ट संदेश देता है कि देश अब उठ खड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आ अब लौट चलें का जो नारा दिया था, वह साकार भी हो रहा है. कई कार्यकर्ता फिर से पार्टी में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया यह सवाल किया जा रहा है. इसका यही जवाब है कि 70 सालों में कांग्रेस ने लोकतंत्र को मजबूत किया. तभी तो चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन गया.