हजारीबागः बरही प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बरही बाईपास रोड पर अध्यक्ष मो. इकबाल रजा की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया. इसमें विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिला-पुरूष शामिल हुए. वहीं, इसका संचालन अब्दुल मनान वारशी ने किया. सभा में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला उपस्थित हुए. कार्यकर्ताओं और किसानों का हुजूम सबसे पहले प्रखंड मैदान पहुंचा. वहां से उमड़ा जनसैलाब के साथ विधायक उमाशंकर अकेला यादव पैदल सभा स्थल तक गए. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा. रैली में किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर केंद्र सरकार की ओर से लागू किसान बिल का विरोध करते दिखे. वहीं मोदी विरोधी नारे भी लगाए.
हाथरस कांड के दोषियों को फांसी देने की मांग
सभा को संबोधित करते हुए विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि हाथरस कांड के दोषियों को फांसी, बेरोजगार को रोजगार, रियाडा प्रभावित रैयतों को चार गुना मुआवजा, कोनरा कब्रिस्तान जाने का रास्ता अभिलंब खोलने, मृतक बालक के परिजनों को मुआवजा, अतिक्रमण के नाम पर शोषण करना बंद करो, व्यापारियों का शोषण दोहन करना बंद करो की मांग को लेकर प्रतिरोध सभा की गई. उन्होंने बारी-बारी से उक्त बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक बताया कि मजदूर, किसान, व्यापारियों, नौजवान, बेरोजगारों का शोषण केंद्र सरकार कर रही है. 80 प्रतिशत किसान भारतवासियों का पेट भरने का काम करती है, लेकिन काला कानून लाकर किसानों के साथ अन्याय किया गया. वहीं हाथरस की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग की. वहीं उन्होंने कहा कि लोहार टोली में मुन्नी देवी को पूर्व विधायक के इशारे पर निकाला गया है.
मृतक बालक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग
मौके पर विधायक ने एसडीओ की ओर से दिए गए बयान को भी पढ़कर बताया. उन्होंने कहा कि एसडीओ ने बताया है कि जो भी प्रशासन की ओर से कार्य किया गया है वह सही है. उसके घर में घुसकर बेघर करने का अधिकार किसी को नहीं है. जमीन का मामला न्याय में चल रहा है. अन्याय करने वालों को जेल जाना होगा. वहीं उन्होंने कबिस्तान को रास्ता देने की बात को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से हमने बात की है. जल्द ही रास्ता कोनरा वासियों को मिलेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि बालक के मौत का जिम्मेदार गर्ग कंपनी है. गर्ग कंपनी के संचालक की गिरफ्तारी के साथ विधायक ने मृतक बालक के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग की. वहीं उन्होंने हजारीबाग में रोड में हो रहे अतिक्रमण को लेकर कहा कि प्रशासन के द्वारा गलत तरीके से अतिक्रमण किया जा रहा था. सर्विस रोड के ऊपर बनी दुकानों को जेसीबी मशीन लगा कर तोड़ा जा रहा था, जिसे रुकवाने का काम किया गया.