हजारीबागः राज्य में पहले चरण के बाद दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रत्याशी प्रचार प्रसार में लगे है. इसके तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू ने बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड के कई गांवों का चुनावी तूफानी दौरा किया. दौरे से पहले गोपाल साहू पंकरीबरवाडीह स्थित शिव और बजरंगबली मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की.
कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग के सांसद और वर्तमान बीजेपी प्रत्याशी जयंत सिन्हा से 5 सालों के कार्यकाल का हिसाब लें. उन्होंने कहा कि बड़कागांव की सड़के बदहाल हैं. ग्रामीण बिजली की लचर व्यवस्था की शिकायत हर जगह कर रहे है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर सांसद जयंत सिन्हा 5 सालों तक इस लोकसभा में क्या किए. ये समझ में नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि बड़कागांव और केरेडारी में प्रदूषण के कारण लोगों का रहना दूभर हो गया है. केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार रहते हुए भी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की स्थिति दयनीय है. गोपाल साहू ने कहा कि मुझे सेवा करने की मौका दें तो मैं हजारीबाग क्षेत्र को कायाकल्प कर दूंगा.