हजारीबाग:झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. महागठबंधन के सभी नेताओं ने एकजुट होकर यह विश्वास दिलाया है कि वे साथ ही खड़े हैं और 21 नवंबर को हजारीबाग सदर विधानसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार आरसी मेहता के नामांकन के दौरान इस एकता का परिचय भी देंगे.
नामांकन के बाद आम सभा का आयोजन
हजारीबाग विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आरसी मेहता 21 नवंबर को नामांकन करेंगे. हजारीबाग कांग्रेस ऑफिस में मंगलवार को सभी पार्टी के जिलाअध्यक्ष ने आकर आपसी एकता का परिचय भी दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव के दौरान एकजुट है और इस एकता के बलबूते हजारीबाग सदर में जीत हासिल करेंगे. हजारीबाग कांग्रेस ऑफिस से जुलूस के रूप में उम्मीदवार अनुमंडल कार्यालय में नामांकन करेंगे. इसके बाद कार्यालय में ही आम सभा का आयोजन किया जाएगा.