झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बड़कागांव में सड़कों और बाजारों में बढ़ रही भीड़, DSP ने संभाली कमान - बड़कागांव में बाजारों में भीड़ बढ़ने पर डीएसपी ने मोर्चा खोला

हजारीबाग में बड़कागांव के सड़कों और बाजारों में लोगों का आना जाना और भीड़ लगाना ज्यादा हो गया है. इसके बाद डीएसपी ने बड़कागांव थाने को सील किए जाने के बाद खुद कमान संभाली है.

congestion Increasing in roads and markets in Barkagaon
बड़कागांव में सड़कों और बाजारों में बढ़ रही भीड़

By

Published : Jul 15, 2020, 9:26 PM IST

बड़कागांव, हजारीबाग: जिले में बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में बेवजह सड़कों पर आवाजाही को देखते हुए एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए लोगों से आवश्यक काम में ही घर से बाहर निकलने की अपील की. इस दौरान एसडीपीओ राउत ने लोगों से कहा कि हजारीबाग जिले में धारा 144 लागू है. इसमें 5 से अधिक लोग एक स्थान पर इकट्ठा नहीं रह सकते हैं. यदि बहुत ही आवश्यक कार्य है तभी घर से बाहर निकलें. उसमें सोशल डिस्टेंस के तहत मुंह पर मास्क लगाना अति आवश्यक है. एसडीपीओ ने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस पर विजय पानी है तो घर से बाहर निकलना बंद करें. इसी में सभी के साथ -साथ प्रखंड, जिला, राज्य और देश की भलाई है.

ये भी पढ़ें: तबलीगी जमातियों को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अदालत ने दी बेल

बता दें कि बड़कागांव थाने के एक अधिकारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद थाने को सील करते हुए सभी पुलिसकर्मी थाना में क्वॉरेंटाइन हैं, जिसके कारण बड़कागांव के सड़कों और बाजारों में लोगों की बेरोकटोक आवाजाही जारी है. वहीं, दूसरी ओर हजारीबाग शहर में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस मरीज पाए जाने के बाद जिला अधिकारियों के निर्देशन में बड़कागांव प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कार्य पद्धति में बदलाव किया गया है. प्रखंड सह अंचल कर्मी प्रखंडवासियों से गेट के बाहर ही समस्या लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रहे हैं.

हजारीबाग में 7 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन

बता दें कि हजारीबाग में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 300 के पार हो गई है. जिले में 196 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, तीन लोगों की मौत हो चुकी है. 14 जुलाई को भी हजीरबाग में 4 मरीजों की पुष्टि की गई थी. वहीं, हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए बुधवार से अगले 7 दिन तक के लिए टोटल लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इस दौरान क्षेत्र में लॉकडाउन वन की तरह प्रतिबंध लागू है, सिर्फ आवश्यक सेवाओं में स्वास्थ्य, दवा दुकान, किराना की दुकान ही खुली हैं. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे अस्पताल, दवा, सब्जी, दूध, घर के लिए राशन आदि को छोड़कर सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद हैं. इसके साथ ही जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. अंदर से किसी के भी बाहर जाने और बाहर से किसी के जिला के सीमा में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details