झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: आपदा के बीच राशन की किल्लत, ग्रामीणों ने लगाई मदद की गुहार - discrimination in ration distribution

हजारीबाग जिले में मंगलवार को ग्राम दैहर के कई लोग राशन वितरण में भेदभाव किए जाने की शिकायत लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां कोरोना महामारी के चलते पदाधिकारियों से मुलाकात नहीं हो पाई. वहीं लोगों ने एक आवेदन देकर राशन वितरण को सही से कराने की गुहार लगाई है.

हाजारीबाग खबर
हाजारीबाग में राशन वितरण में भेदभाव की शिकायत

By

Published : Aug 11, 2020, 4:11 PM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड मुख्यालय में राशन वितरण में होने वाले भेदभाव के कारण राशन की किल्लत हो रही है. इसी के तहत मंगलवार को ग्राम दैहर की कई महिला और पुरुष सूचना देने प्रखंड मुख्यालय पहुंच गए, लेकिन कोरोना महामारी के वजह से पदाधिकारियों से मुलाकात नहीं हुई.

राशन वितरण में किया जा रहा है भेदभाव
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया की ग्राम दैहर के कई लोगों का विशेष राशन पंजी में ऑनलाइन नाम अंकित है. लेकिन उन लोगों को डीलर की तरफ से ऑनलाइन के आधार पर राशन नहीं दिया जा रहा है, जबकि कई लोगों को इसी आधार पर राशन दिया भी जा रहा है.


ऑनलाइन प्रक्रिया पारदर्शी प्रक्रिया
इस संबंध में डीलर मनोज दांगी ने बताया की ऑनलाइन प्रक्रिया पारदर्शी प्रक्रिया है, जिसका आवंटन मिला है और जिसको देना है सभी अंकित होता है. फिर भी जो लोग राशन से वंचित हैं सभी की जानकारी एमओ भूपनाथ महतो को दे दी गई है. वहीं, एमओ ने बताया की आवेदन मिला है जांच कर सभी वंचितों को जल्दी ही सहयोग दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: महिला पुलिसकर्मी निकली कोरोना पॉजिटिव, 15 लोग हुए क्वॉरेंटाइन से मुक्त


लोगों तक पहुंचे राशन
आपदा में सरकार एक-एक व्यक्तियों तक राशन पहुंचाने को लेकर तत्पर है. ऐसे में दैहर के ग्रामीणों के बीच राशन का आभाव होना सचमुच भेदभाव को दर्शाता है. ऐसे में जरूरत है की लोगों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचे.l

ABOUT THE AUTHOR

...view details