झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरकट्ठा विधानसभा सीट में उम्मीदवारों में छिड़ी 'जंग', जानें कब और किसने हासिल की जीत

हजारीबाग और कोडरमा में फैले बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव नए रूप रंग में दिख रहा है. टिकट के लिए सबसे ज्यादा घमासान सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस में देखने को मिल रहा है. अन्य राजनीतिक दलों में सक्रियता भी धीरे-धीरे तेज हो गई है.

झारखंड महासमर

By

Published : Nov 9, 2019, 12:27 PM IST

हजारीबाग: कोडरमा और हजारीबाग में फैले बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता अपने कामों का फाइल लेकर रांची और जिला अध्यक्ष तक पहुंच रहे हैं, पार्टी कार्यकर्ता बता रहे हैं कि किस तरह से उन्होंने पार्टी को जिले में खड़ा किया है.

देखें पूरी खबर

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में मुख्य रूप से अमित यादव, जानकी प्रसाद यादव या कोई नया चेहरा बीजेपी के सामने आएगा, इसे लेकर आम जनता के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ता भी माथापच्ची कर रहे हैं. ऐसे में कई कार्यकर्ता हैं जिन्होंने जिला अध्यक्ष टुन्नु गोप को अपना बायोडाटा दिया है और अपनी दावेदारी पेश की है. जिसमें प्रबल दावेदार के रूप में जानकी प्रसाद यादव है. इसके अलावा भी पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, सुरेश यादव, सुनील मेहता, कुमकुम देवी, आरके मेहता, प्रकाश राम, निशा पांडे का नाम प्रमुखता से आ रहा है.

ये भी देखें- RJD की अनुपस्थिति में ही महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान, JMM-43, कांग्रेस-31 और आरजेडी-7 सीटों पर लड़ेगा चुनाव

कांग्रेस में कई नेताओं ने दी फाइल
वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर प्रकाश कुमार, शकील अख्तर अंसारी, दिगंबर मेहता, सुरेंद्र यादव, राजकुमार यादव, संतोष कुमार, देव अरुण चौधरी के नाम प्रमुखता से आ रही है. इन कार्यकर्ताओं ने अपने नाम जिला अध्यक्ष को दिए हैं. साथ ही साथ एक फाइल बना कर दिया है जिसमें इस बात का जिक्र है कि उन्होंने पार्टी के लिए बरकट्ठा में किस तरह की काम को धरातल उतारा है और कैसे पार्टी को मजबूती दी है. खासकर प्रकाश यादव इस बार दमदार उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस खेमे से जाने जा रहे हैं.

ये भी देखें- फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, शादी के लिए घरवालों ने किया इंकार तो कपल ने उठाया खौफनाक कदम

JVM में भी टिकट की होड़
झारखंड विकास मोर्चा से क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहें बटेश्वर प्रसाद मेहता, केदार साव, प्रतिमा वर्णवाल, रमेश चंद्र यादव, कलीम खान, सुखदेव यादव, उमेश यादव, रमेश हेंब्रम, बसंत पांडे सच्चिदानंद यादव, प्रमुख नाम है. इन नामों में सबसे पहले नंबर पर बटेश्वर मेहता चल रहे हैं. जिन्होंने दावा किया है कि पार्टी उन पर विश्वास करेगी और उन्हें बरकट्ठा से उम्मीदवार के रूप में उतारेगी.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव भी हारेगा महागठबंधन: सीपी सिंह

JVM है सतर्क
बरकट्ठा विधानसभा में इस बार पार्टी टिकट देने के पहले कई मुद्दों पर विचार-विमर्श भी करेगी, क्योंकि 2014 के विधानसभा चुनाव में जानकी प्रसाद यादव ने झारखंड विकास मोर्चा से चुनाव लड़ा और उन्होंने तत्कालीन विधायक बीजेपी प्रत्याशी अमित कुमार यादव को पराजित किया. बाद में झारखंड विकास मोर्चा के 8 में से 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. उनमें से बरकट्ठा विधायक जानकी यादव भी शामिल है. 2019 के चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वर्तमान विधायक जानकी यादव या पूर्व विधायक अमित कुमार यादव में से किसी एक को टिकट देता है, तो यह देखने वाली बात होगी.

कब और किसने जीती सीट

  • 1970 में जनता पार्टी की लहर में सुखदेव यादव जनता पार्टी से विजय रहे थे.
  • 1980 में रामगढ़ राज के ललिता राजलक्ष्मी को हराकर बीजेपी के मुनेश्वर प्रसाद मेहता ने जीत हासिल की थी.
  • 1985 में कांग्रेस के लंबोदर पाठक विधायक बने.
  • 1990 में बीजेपी के खगेंद प्रसाद विधायक बने.
  • 1995 में भी खगेन्द्र प्रसाद को ही जीत मिली थी.
  • 2000 में भाकपा के भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने खगेंद्र प्रसाद को पराजित किया.
  • 2005 में बीजेपी के चितरंजन यादव विधायक बने.
  • 2009 में पिता की मौत के बाद अमित कुमार यादव ने बीजेपी के टिकट से जीत दर्ज की थी.
  • 2014 में झारखंड विकास मोर्चा के जानकी प्रसाद यादव ने बीजेपी के अमित यादव को 8207 मतों से पराजित किया था.

कहा जाए तो बरकट्ठा विधानसभा सीट पर काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है. 2019 विधानसभा चुनाव में कौन उम्मीदवार होता है और जनता का आशीर्वाद किसे मिलता है. यह अहम होगा अब देखने वाली बात होगी कौन उम्मीदवार बरकट्ठा से जीतकर सदन तक पहुंचता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details