हजारीबागःचौपारण-इटखोरी रोड में डोमाडाडी के पास कोडरमा-चतरा मार्ग पर सड़क हादसे में 4 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस संख्या जेएच 12 जे-1787 और एक टेंपो में टक्कर हो जाने से टेंपो में सवार चार यात्री घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में भर्ती कराया गया. वहां डॉ जितेन्द्र कुमार ने एक 6 वर्षीय बच्ची खुशी कुमारी को मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य घायलों का इलाज किया गया, जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बताते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ेंःसरायकेलाः बीमार हालत में मिली युवती, 60 लोगों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
घायल पिंटू ने बताया कि वह अपनी बीवी को ससुराल पाण्डेयबारा से अपने घर इटखोरी के कूरजुन जा रहा था वह जिस टेंपो मे सवार होकर जा रहा था उसकी स्पीड काफी ज्यादा थी. टेंपो में सवार लोगों ने उसे धीमे चलने को कहा लेकिन उसने किसी की भी नही सुनी और घटनास्थल पर यह हादसा हो गया.