हजारीबागः जाको राखे साइयां मार सके ना कोय. यह कहावत रविवार को हजारीबाग में चरितार्थ होते दिखाई दिया, जहां 40 छात्रों से भरा बस पलट गई और एक भी बच्चा को खरोच तक नहीं आई. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मासीपीढ़ी के समीप की है.
Road Accident in Hazaribag: 40 छात्र-छात्राओं से भरी बस पलटी, कोई हताहत नहीं - college bus overturned
हजारीबाग में 40 छात्र-छात्राओं से भरी बस पटल गई. लेकिन इस सड़क हादसे में कोई हताहत नहीं हुए हैं. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और जिन छात्र-छात्राओं को हल्की चोट लगी थी, उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया.
यह भी पढ़ेंःकोडरमा में गौरव बस और मोटरसाइकिल में टक्कर, 2 लोगों की मौत 19 घायल
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मासीपीढ़ी के समीप छात्रों से भरा बस पलट गई. इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि छात्र हजारीबाग घूमने के लिए आए थे. घूम कर बस वापस रामगढ़ लौट रही थी. इसी दौरान सड़क दुर्घटना हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो और अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए.
थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि रामगढ़ के राधा गोविंद इंटर कॉलेज के बस में 40 छात्र-छात्रा हजारीबाग घूमने आए थे. देर शाम हजारीबाग से रामगढ़ लौट रहे थे, तभी मासीपीढ़ी के पास अचानक बस चालक नियंत्रण खो दिया. इससे बस पलट गई. उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों को हल्की चोट लगी है, जिसे शेख भिखारी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि बस में सवार सभी छात्र छात्राएं सुरक्षित हैं.