हजारीबाग:बरही स्थित कोबरा वाहिनी 203 कैंप में एक जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जवान का नाम संदीप नारायण नायक है. जवान का पैतृक आवास कर्नाटका के उत्तर कन्नड़ जिला अंतर्गत सिद्धापुर श्यामगली में है. कोबरा वाहिनी 203 के पदाधिकारियों के संदीप नारायण नायक बरही स्थित कोबरा वाहिनी 203 कैंप में स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ही पंखे में रस्सी लगाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:'बाल विवाह एक अभिशाप'...बाल विवाह के दंश में फंस रहा बचपन, देश में तीसरे स्थान पर है झारखंड