झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोबरा 203 वाहिनी ने जरूरतमंदों के बीच बांटी राहत सामग्री, कहा- सोशल डिस्टेंस करें मेंटेन - Cobra 203 distributed relief material

हजारीबाग में कोबरा 203 वाहिनी ने जरूरतमंदों के बीच सेनेटाइजर, साबुन, मास्क का वितरण किया. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस पालन करने को कहा.

distributed-relief-material
कोबरा 203 वाहिनी ने ग्रामीणों के बीच बांटा राहत सामग्री

By

Published : Jun 10, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 3:59 PM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोबरा 203 वाहिनी ने नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके तहत बरही अनुमंडल के सभी प्रखंडों के पिछड़े गांवो में शिविर लगाकर सूखा राशन, सेनेटाइजर, साबुन, मास्क का वितरण किया गया.

इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड के ग्राम पडरिया में शिविर लगाकर 170 लोगों के बीच सेनेटाइजर, साबुन और मास्क का वितरण किया. वहीं, कोबरा वाहिनी अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि ग्रामीण सामाजिक दूरी का जरूर पालन करें और अपने हाथों को हैंड वॉश से साफ करें. उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाके में बिना जरूरत के ना जाएं और मास्क लगाएं. साथ ही कहा कि देश, राज्य और आमजनों की सुरक्षा के साथ कोबरा ग्रामीणों के बीच सामाजिक कार्य का दायित्व भी निभाने में लगे हैं.

Last Updated : Jun 10, 2020, 3:59 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details