हजारीबागः तीसरे चरण के मतदान को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का ताबड़तोड़ चुनावी दौर जारी है. जिले के मांडू विधानसभा क्षेत्र में जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वोट करने की अपील की. साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन को जमकर कोसा और कठघरे में खड़ा किया.
जीवन शैली में बदलाव
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में वोट करने की अपील की. दूसरी तरफ लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की भी बात कही. उन्होंने अपने भाषण में अपने 5 साल के कार्यकलापों का भी जिक्र किया और कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं धरातल पर लाया है, जिसका परिणाम सामने है कि महिलाएं और युवाओं की जीवन शैली बदली है.
यह भी पढ़ें- सब पार्टियां कर रही है जीत के दावे, जनता के हाथ में सबकी किस्मत
2022 में नया भारत
रघुवर दास ने मोदी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि 2022 में नया भारत बनाना है. ऐसे में झारखंड को भी अग्रणी राज्यों में शामिल होना होगा, तभी मोदी जी का सपना पूरा हो पाएगा. उन्होंने कहा कि गरीबी को राज्य से निस्तेनाबुत करना है और समृद्ध राज्य के रूप में झारखंड को स्थापित करना है. उन्होंने मांडू में लोगों को विश्वास दिलाया कि हमारा सरकार अगर बनता है तो पहले बजट में वृद्ध, दिव्यांग और विधवा सभी को शत-प्रतिशत पेंशन दिया जाएगा और पिछड़ी आबादी को आरक्षण का लाभ भी मिलेगा.