झारखंड

jharkhand

झारखंड के विकास के लिए सीएम ने जनता से मांगा समर्थन, कहा- हमने किया विकास, हमारी सरकार रही बेदाग

By

Published : Nov 22, 2019, 8:37 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में बरकट्ठा और बरही विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों  ने अपना-अपना नामांकन किया. नामांकन  कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

चुनावी सभा में शामिल हुए सीएम

हजारीबागः झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बरकट्ठा और बरही विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन किया. बरही एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष बरकट्ठा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव ने तो वहीं बरही विधानसभा से मनोज यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी पहुंचे. जहां बरही बाइपास में एक जनसभा को संबोधित किया. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य विकास के लिए भाजपा को सहयोग दें.

देखें पूरी खबर

बीजेपी सरकार रही बेदाग
मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 68 साल बनाम 5 साल को देखें तो विकास को हमने गति दी है. निर्दलीयों की सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया. बीजेपी सरकार बेदाग रहा. उन्होंने कहा कि हमने आयुष्मान योजना, कृषि को बढ़ावा देने के लिए कृषि आशीर्वाद योजना, महिलाओं के लिए स्वयं समूह बनाकर स्किल डेवलपमेंट, वृद्धा पेंशन में वृद्धि, सुकन्या योजना के तहत बच्चियों की जन्म से लेकर शादी तक कि जिम्मेदारी ली.

ये भी पढ़ें-बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे सांसद जयंत सिन्हा, कहा- झारखंड में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार

मुख्यमंत्री ने बरकट्ठा और बरही से भाजपा प्रत्यशियों को जिताने की अपील की. उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई योजनाओं को बताया. कार्यक्रम में बिहार के मंत्री सह झारखंड चुनाव प्रभारी नंदकिशोर यादव, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, बरही विधानसभा प्रत्याशी मनोज यादव और बरकट्ठा से बीजेपी प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details