झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में CM ने उपकारा का किया ऑनलाइन उद्घाटन, 15 करोड़ की लागत से बनी है यह जेल - झारखंड सरकार के एक साल पूरे

हजारीबाग में झारखंड सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार ने राज्यवासियों को कई सौगातें दी हैं. इसी कड़ी में जिले के बरही में बराकर नदी के तलहटी पर चकुराटांड में करीब 9 एकड़ के क्षेत्रफल में बने बरही अनुमंडल का उपकारा का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया.

cm hemant inaugurated Sub Jail online in hazaribagh
हजारीबाग में CM ने उपकारा का किया ऑनलाइन उद्घाटन

By

Published : Dec 29, 2020, 8:45 PM IST

हजारीबागःझारखंड सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार ने राज्यवासियों को कई सौगातें दी है. इसी कड़ी में जिले के बरही में बराकर नदी की तलहटी पर चकुराटांड में करीब 9 एकड़ के क्षेत्रफल में बने बरही अनुमंडल के उपकारा का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन किया. जिसके बाद निवेदन समिति के सभापति और विधायक उमाशंकर अकेला यादव, जेल के एआईजी तुषार रंजन, जेल सुपरिटेंडेंट कुमार चंद्र शेखर की ओर से शीलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया गया.

ये भी पढ़ें-साल 2020 में देवघर में विकास योजनाओं को मिली रफ्तार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का हुआ निधन

15 करोड़ की लागत से बना जेल

करीब 15 करोड़ की लागत से बने इस उपकारा में 300 पुरुष बंदी और 25 महिला बंदी रखने की क्षमता है. उपकारा के पास में ही उसका आवासीय भवन भी बनकर तैयार है. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ निजामुद्दीन अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष इकबाल रजा, जिला परिषद सदस्य संतोष रविदास, जेल प्रभारी भीम प्रकाश यादव, बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी, बरही अंचल निरीक्षक रोहित कुमार, ओबीसी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील साहू, कांग्रेस युवा प्रखंड अध्यक्ष अमित जयसवाल समेत 18 गृह रक्षक और पांच भूतपूर्व सैनिक आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details