हजारीबागः चौपारण में हरियाली लाने का अभियान शुरू, लगाए जाएंगे14 हजार एक पेड़ - Block headquarters
क्लीन चौपारण ग्रीन चौपारण के तहत 14 हजार एक लगाने के अभियान की शुरुआत हुई. जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों समेत काफी संख्या में ग्रामीण इस अभियान में शामिल हुए.
चौपारण में हरियाली लाने का अभियान शुरू
हजारीबागः ग्रीन चौपारण क्लीन चौपारण के तहत प्रखंड मुख्यालय से समीप स्टेडियम में 14 हजार एक पेड़ लगाने के अभियान की शुरुआत हुई. विधायक, पूर्व विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप इसकी शुरुआत की. इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा JSLPS के सदस्यों ने भी अहम भागीदारी निभाई.