झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः सड़कों की खराब हालत से नागरिकों में आक्रोश, पैदल मार्च निकालकर जताया विरोध - हजारीबाग में सड़कों की हालत जर्जर

हजारीबाग की सड़कें इन दिनों बेहद खराब स्थिति में हैं. अधिकांश मार्ग जर्जर हो चुके हैं. खासकर NH100 का हाल तो सबसे बुरा है. बड़े-बड़े गड्ढे इस सड़क की पहचान हो गई है.

पैदल मार्च
पैदल मार्च

By

Published : Sep 25, 2020, 5:22 PM IST

हजारीबागः शहर की सड़कों का हाल बेहाल है. अधिकांश मार्ग जर्जर हो चुके हैं. आलम यह है कि अब आम जनता अच्छी सड़क की मांग को लेकर पैदल मार्च तक कर रहे है. दरअसल हजारीबाग शहर के बीचोंबीच से एनएच 100 गुजरता है, जो चतरा शहर को जोड़ता है. इस सड़क की हालत खस्ता है.

बड़े-बड़े गड्ढे इस सड़क की पहचान हो गई है. ऐसे में राहगीर काफी परेशान हैं. इसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने पैदल मार्च निकालकर जिला प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क को अविलंब दुरुस्त किया जाए.

अच्छी सड़क हर एक व्यक्ति की मांग होती है, लेकिन हजारीबाग सड़क का हाल बेहाल है. आलम यह है कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार यहां प्रदर्शन भी हुआ है. धान रोपनी से लेकर लोगों ने हल चलाकर सड़क निर्माण की मांग की है. इसके बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है.

देखें पूरी खबर.

उसे देखते हुए आज स्थानीय लोगों ने पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है और जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब इस सड़क को बनाया जाए. हजारीबाग स्थित एनएच 100 पर लेपो रोड, खिरगांव, पसई, कटकमदाग, रेलवे स्टेशन के पास सड़क की स्थिति बेहद खराब है.

यह भी पढ़ेंःहजारीबागः सड़कों की खस्ता हालत से नागरिक परेशान, हादसों को मिल रहा आमंत्रण

ऐसे में दुर्घटना यहां आम बात है. कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में जिला प्रशासन से लोगों ने गुहार भी लगाई है. अब देखने वाली बात होगी जिला प्रशासन की नींद कब खुलती है और कब यह सड़क बनकर तैयार होती है.

हजारीबाग जिले में इन दिनों सड़कों की हालत दयनीय है. खराब सड़क होने के कारण यहां दुर्घटना भी आम बात है. NH100 का हाल तो सबसे बुरा है. शासन व प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details