झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: चौपारण क्लीनिक किया गया सील, हुआ कंटोनमेंट क्षेत्र घोषित - हजारीबाग चौपारण क्लीनिक सील

हजारीबाग जिले में एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चौपारण क्लीनिक को कंटेंनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए सील किया गया है. वहीं डॉ. धीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.

hazaribag news
हजारीबाग में चौपारण क्लीनिक किया गया सील.

By

Published : Jul 24, 2020, 6:58 PM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण चतरा मोड़ स्थित चौपारण क्लीनिक को कंटेंनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. जहां जांच घर और डॉक्टर के चेंबर को सील करते हुए क्लीनिक के बाहर कंटेंनमेंट जोन और धारा 144 का बैनर लगा दिया गया है.


क्लीनिक को किया गया सील
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. धीरज कुमार ने बताया कि एसडीओ डॉ. कुमार ताराचंद के आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील किया गया है. सील का कारण बताते हुए डॉ. धीरज ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में कार्यरत एक डॉक्टर का कोरोना जांच रिपोर्ट पोजेटिव है, इसलिए वे जहां-जहां क्लीनिक में बैठते थे. उसकी जानकारी ली गई है.


कोरोन पॉजिटिव डॉक्टर
जांच के दौरान पाया गया कि चौपारण चतरा मोड़ स्थित चौपारण क्लीनिक में बैठकर मरीज देखते थे, इसलिए उस क्लीनिक को सील कर दिया गया. डॉ. धीरज कुमार ने बताया कि क्लीनिक संचालन करने में जितने भी लोग शामिल हैं, उनका 11वें दिन कोरोना (कोविड -19) जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया जाएगा. उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार क्लीनिक खोलने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावे संदेह के घेरे में न्यू बर्णवाल फार्माे में भी जाकर पूछताछ करते हुए जायजा लिया. साथ ही संक्रमित डॉक्टर से संपर्क हुए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.


इसे भी पढे़ं-हजारीबाग: गुरुवार को 22 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, जिले में मिले 26 नए संक्रमित


ये लोग रहे मौजूद
मौके पर डॉ. रविकांत पांडेय, डॉ. दिनेश एकलव्य, बीपीएम जागेश्वर शर्मा, हेल्थ मैनेजर मनीष सिन्हा, थाना से एएसआई चन्द्राय सोरेन सहित कई स्टाफ शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details