हजारीबाग:मंत्रियों से लोग तरह-तरह की मांग करते नजर आते हैं. इस बीच हजारीबाग के बच्चों ने यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन कला संस्कृति, युवा एवं खेलकूद विभाग के मंत्री हफीजुल हसन से उनके लिए स्केटिंग के लिए मैदान (स्केटिंग कोर्ट) की मांग की. जहां बच्चे बेधड़क अभ्यास कर सकें.
ये भी पढ़ें-किरकिरी होने पर हफीजुल हसन ने दिया बयान- विपक्ष के पास नहीं है काम, मीडिया भी रखे ईमान
बता दें कि झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन- कला संस्कृति, युवा एवं खेलकूद विभाग के मंत्री हफीजुल हसन एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हजारीबाग पहुंचे थे. जैसे ही यह जानकारी बच्चों और उनके प्रशिक्षक को मिली. वे मंत्री से मुलाकात करने हजारीबाग में परिसदन पहुंच गए. जहां बच्चों ने खेल मंत्री हफीजुल हसन को स्केटिंग की प्रतिभा दिखाई और स्केटिंग मैदान (स्केटिंग कोर्ट) की व्यवस्था कराने की मांग की. जहां वे अभ्यास कर सकें. बच्चों ने मंत्री से कहा कि अंकल प्रैक्टिस करने के लिए स्केटिंग कोर्ट बनवा दीजिए. जहां हम हर रोज स्केटिंग सीख सकें.