झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों ने पीके गर्ग कंपनी पर लगाया लापरवाही का आरोप - हजारीबाग में पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत

हजारीबाग के ईदगाह मुहल्ले में गड्ढे में डूबने से मो. साजिद नाम के एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत
child drowned in hazaribag

By

Published : Sep 28, 2020, 6:03 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र के ईदगाह मुहल्ले में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से शाकरी मुहल्ले के एक 10 वर्षीय बच्चे मोहम्मद साजिद की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी खबर

मामले में जुटी पुलिस

घटना के बारे में बताया जाता है कि साजिद अपने दोस्तों के साथ घर से शौच के लिए निकला था. इसी दौरान गड्ढा किचड़ वाला होने के कारण वह अंदर चला गया और उसमें पानी भर गया जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें-विपक्ष के विरोध के बीच राष्ट्रपति कोविंद ने किए कृषि बिलों पर हस्ताक्षर

पीके गर्ग कंपनी पर लापरवाही का आरोप

मृतक के परिजनों ने बताया कि पीके गर्ग कंपनी की ओर से यहां से मिट्टी काटा गया था. बरसात होने के कारण इसमें पानी जम गया और इसमें कीचड़ भी अधिक है. जो भी इस गढ्ढे में उतरता है फंस जाता है. परिजनों ने पीके गर्ग कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. अगर कंपनी की ओर से काम पूरा होने के बाद गढ्ढे को बंद कर देती तो इस प्रकार की घटना नहीं घटती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details