हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र के ईदगाह मुहल्ले में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से शाकरी मुहल्ले के एक 10 वर्षीय बच्चे मोहम्मद साजिद की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामले में जुटी पुलिस
घटना के बारे में बताया जाता है कि साजिद अपने दोस्तों के साथ घर से शौच के लिए निकला था. इसी दौरान गड्ढा किचड़ वाला होने के कारण वह अंदर चला गया और उसमें पानी भर गया जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.