हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के पेसरा में पानी गर्म करने के दौरान एक बच्चे की वाटर हीटर के चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर पर पानी गर्म करने के लिए वाटर हीटर लगाया था. उसी दौरान पानी गर्म हुआ कि नहीं उसे चेक कर रहा था.
हजारीबागः करंट लगने से बच्चे की मौत, पानी गर्म करने के दौरान हुआ हादसा
हजारीबाग के पेसरा में पानी गर्म करने के दौरान एक बच्चे की वाटर हीटर के चपेट में आने से मौत हो गई.घटना के बाद घर व गांव में मातम पसरा है.
करंट से बच्चे की मौत
यह भी पढ़ेंःरांची में स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, हादसे में तीन लोगों की मौत
वाटर हीटर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. करंट लगने के कारण सागर कुमार की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही मौत हो गई है. बच्चा की उम्र करीब 10 वर्ष बताया जा रहा है और वह एकलौता लड़का था. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह के चर्चे होने शुरू हो गए हैं. गांव में मातम पसरा हुआ है.