हजारीबागः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिले को बड़ी सौगात दी है. लगभग 536.608 करोड़ रुपए से 334 योजना का हुआ शिलान्यास किया गया. वहीं 236.2330 करोड़ रुपए की लागत की 202 योजना का उद्घाटन किया. अपने हजारीबाग दौर में उन्होंने सरकार के 4 साल के काम का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. वहीं केंद्र और पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के ऊपर जमकर निशाना भी साधा है.
उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को सरकार का 4 साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा. चार सालों में डेढ़ साल तक कोरोना के कारण विकास के काम नहीं किए जा सके. सरकार ने उस वक्त कोरोना प्रभावित लोगों और प्रवासी मजदूरों को घर लाने का काम किया. उस वक्त किसी की भी मौत भूख से नहीं हुई. यह राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि रही है. वहीं उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को 8 हजार से 9 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. 20 साल में पिछली सरकारों ने 16 लाख लोगों को पेंशन योजना से जोड़ा है. वर्तमान सरकार ने महज 4 सालों में 36 लाख 7 हजार लोगों को पेंशन देने का काम किया है. 4 सालों में 20 लाख लोगों को राशन कार्ड दिया गया. जबकि पिछली सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड डिलीट कर दिया, जो पुरानी सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है.
वहीं उन्होंने इस बात का ऐलान किया कि सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना में पहले दो बच्चियों को योजना का लाभ दिया जाता था. लेकिन अब परिवार में जितनी भी बेटियां हैं सभी को इस योजना से जोड़ा जाएगा. जिससे बेटियां पढ़ सके. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें गुरुजी क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दी जाएगी ताकि वह अपने सपनों की ऊंची उड़ान उड़ सके. उन्होंने यह भी कहा कि पैसा लौटाने के लिए भी यहां सरल नियम बनाए गए हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को हजारीबाग के ईचाक प्रखंड के तेतरीय ग्राम में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली और रांची के बंद और एयर कंडीशंड कमरे से नहीं बल्कि गांव और पंचायत से चल रही है. जिस गांव में आने -जाने का रास्ता तक नहीं है, वहां अधिकारी पूरे दल-बल के साथ योजनाओं की पोटली लेकर पहुंच रहे हैं और आपको लाभान्वित करने का काम कर रहे हैं. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार एक ऐसा महाअभियान है जिसमें गांव, पंचायत में शिविर लगाकर आम जन की समस्याओं का समाधान हो रहा है. यहां लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के साथ इसका लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि इन शिविरों में त्यौहार जैसा माहौल है. सरकार की योजनाओं से जुड़ने के लिए लोग खासे उत्साहित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 2021 से योजना चलाई जा रही है. 2021 में 35 लाख आवेदन दिए गए, दूसरे शिविर में 55 लाख और तीसरे शिविर में कितना आवेदन आएगा यह 29 दिसंबर को पता चलेगा.
दरअसल हजारीबाग के ईचाक प्रखंड के बोधी बागी मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में हजारीबाग पहुंचे. निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे लेट कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सत्र चलने के कारण मुख्यमंत्री देर से पहुंचे थे. लगभग दस हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई. झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, मंत्री का दर्जा प्राप्त किए फागु बेसरा, स्थानीय बरकट्ठा विधायक अमित यादव भी उपस्थित रहे. वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी की उपस्थिति के बीच शिलान्यास उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
डीवीसी पर नहीं होगी निर्भरता, 24 घंटे देंगे बिजलीःमुख्यमंत्री ने कहा कि हजारीबाग समेत कुछ जिलों में बिजली आपूर्ति के लिए डीवीसी पर जो निर्भरता है, उसे बहुत जल्द खत्म करेंगे. राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इन सभी जिलों में 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो. आज सिर्फ हजारीबाग जिले में एक लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल रहा है. सीएम ने कहा कि पूरे राज्य में सड़कों का जाल बिछ रहा है. 15 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाई जा रही हैं. वहीं, हर गांव को प्रखंड और जिला मुख्यालय से भी जोड़ने के लिए कनेक्टिविटी मजबूत की जा रही है. सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के माध्यम से अब गांव- गांव से शहरों के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी. बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाएं विद्यार्थी और झारखंड आंदोलनकारी निःशुल्क इस परिवहन सेवा का लाभ ले सकेंगे.