हजारीबागः जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे गांवों और कस्बों में भी फैलने लगी है. चौपारण प्रखंड के बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा भी शनिवार को कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं. इसके बाद बीडीओ को 14 दिनों के लिए होम क्वारन्टाइन में भेज दिया गया है. यह जानकारी खुद बीडीओ ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
हजारीबाग: चौपारण बीडीओ हुए कोरोना संक्रमित
चौपारण प्रखंड के बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा भी शनिवार को कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं. संक्रमण की पुष्टि होते ही बीडीओ ने अपने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा है कि हाल के दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे कोरोना जांच अवश्य करवा लें.
बीडीओ ने बताया कि वे 7 अप्रैल को विभागीय कार्य के लिए रांची स्थित झारखंड उच्च न्यायालय, लोकायुक्त कार्यालय और ग्रामीण विकास विभाग कार्यालय गए थे. रांची से लौटने के बाद बुखार का लक्षण लगने लगा. इसके बाद चौपारण के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच करवाया, जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 5 फरवरी और दूसरा डोज 5 मार्च को लिया था. इसके साथ ही बीडीओ ने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा है कि हाल के दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे कोरोना जांच अवश्य करवा लें.