झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: चौपारण बीडीओ हुए कोरोना संक्रमित - Community Health Center of Chauparan

चौपारण प्रखंड के बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा भी शनिवार को कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं. संक्रमण की पुष्टि होते ही बीडीओ ने अपने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा है कि हाल के दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे कोरोना जांच अवश्य करवा लें.

chauparan-bdo-infected-corona
चौपारण बीडीओ हुए कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 10, 2021, 10:15 PM IST

हजारीबागः जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे गांवों और कस्बों में भी फैलने लगी है. चौपारण प्रखंड के बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा भी शनिवार को कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं. इसके बाद बीडीओ को 14 दिनों के लिए होम क्वारन्टाइन में भेज दिया गया है. यह जानकारी खुद बीडीओ ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते हजारीबाग से सटा बिहार बॉर्डर सील, दूसरे राज्यों से आने वालों की हो रही टेस्टिंग

बीडीओ ने बताया कि वे 7 अप्रैल को विभागीय कार्य के लिए रांची स्थित झारखंड उच्च न्यायालय, लोकायुक्त कार्यालय और ग्रामीण विकास विभाग कार्यालय गए थे. रांची से लौटने के बाद बुखार का लक्षण लगने लगा. इसके बाद चौपारण के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच करवाया, जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 5 फरवरी और दूसरा डोज 5 मार्च को लिया था. इसके साथ ही बीडीओ ने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा है कि हाल के दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे कोरोना जांच अवश्य करवा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details