झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: ATM काटकर 37 लाख रुपये उड़ा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस - गैस कटर

हजारीबाग के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के टाटीझरिया एसबीआई के एटीएम को अज्ञात अपराधियों ने गैस कटर से काटकर रुपए की चोरी कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

काटा गया ATM

By

Published : Jun 29, 2019, 2:59 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 8:21 PM IST

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक की एक एटीएम मशीन से 37 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस आसपास के जगहों से सीसीटीवी कैमरे के फूटेज तलाश रही है. जिससे अपराधियों के बारे में सुराग मिल सके.

पुलिस ने कहा कि बदमाश एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 37 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.पुलिस ने कहा कि बदमाशों ने पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी को कपड़े से ढक दिया फिर एटीएम को तोड़ दिया.शुरुआती फूटेज से पता चलता है कि चार बदमाश कार से शनिवार तड़के करीब तीन बजे एटीएम के पास पहुंचे और एटीएम में रखे रुपये लेकर फरार हो गए. इस एटीएम पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था.इलाके के पुलिस उपाधीक्षक सहदेव साव ने कहा, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है, हमने इसे एक चुनौती के रूप में लिया है.

ये भी पढ़ें-देवघर: तालाब में डूबने से 3 छात्रों की मौत, पूरे गांव में मातम

वहीं, हजारीबाग जिले में गैस से काटकर एटीएम चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो एटीएम में चोरी गैस से काटकर हुई है. यह एटीएम एनएच-100 पर हजारीबाग बिष्णुगढ़ मार्ग पर स्थित है.

Last Updated : Jun 29, 2019, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details