झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: सड़क के बीचो-बीच बिजली के पोल से टकराई कार, बाल-बाल बचे लोग - हजारीबाग में सड़क हादसा

हजारीबाग में बिजली के पोल से एक कार की जोरदार टक्कर हुई, जिसके कारण दो लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जीटी रोड में एक बिजली का पोल रोड के बीचो-बीच होने के कारण आए दिन हादसा होता रहता है.

road accident in hazaribag
हजारीबाग में सड़क हादसा

By

Published : Nov 6, 2020, 1:08 PM IST

हजारीबाग: बरही के धनबाद ओल्ड जीटी रोड में सड़क चौड़ीकरण के कारण कई बिजली के पोल और पेड़ सड़क पर आ गए हैं, जिसके कारण हर दिन दुर्घटनाएं हो रही है. वहीं, आए दिन इस बिजली के खंभे से कई गाड़िया टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है.

इसी क्रम में देर रात कोनरा मदरसा के पास ओल्ड जीटी रोड पर बिजली के पोल से एक कार टकरा गई. इस दौरान कार पलट गई, लेकिन गनिमत रही कि कार में सवार दोनों लोग बाल-बाल बच गए. दोनों मामूली रूप से घायल हुए. जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया. बता दें कि बिजली पोल में कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोहे का पोल तक झुक गया. वहीं, पोल का तार टूट कर जमीन पर गिर गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने खतरनाक स्थिति में सड़क पर खड़े सभी बिजली के पोल को त्वरित रूप से हटाकर व्यवस्थित ढंग से लगाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details