हजारीबागः जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुकुनगंज चौक के पास एक चलती गाड़ी में आग लग गई, लेकिन इस घटना में कार सवार बालबाल बच गए. आग लगने के कारण पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई.
हजारीबागः चलती गाड़ी में लगी आग, बालबाल बचे यात्री - हजारीबाग में अगजनी के मामले
हजारीबाग में एक चलती कार में शॉट-सर्किट से आग लग गई. जिससे पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई, लेकिन राहत की बात है कि किसी भी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना नहीं है.
इसे भी पढ़ें-शिकारियों की जद में हिरण, जंगल से भटके जीव का ग्रामीण कर रहे शिकार
शॉट-सर्किट से लगी आग
जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मकुनगंज स्थित नंद गांव होटल के सामने एक कार में आग लग गई. आग लगने के पीछे का कारण इंजन के भीतर शॉट-सर्किट होने की बात कही जा रही है. आग लगने के कारण पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई, लेकिन राहत की बात है कि किसी भी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और अग्निशामक दस्ते को भी सूचना दी. स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया.
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि कुछ ही मिनट में आग ने पूरी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और गाड़ी जलकर बर्बाद हो गई. कार सवार अविनाश और 3 लोग बिहार के आरा जिला से रांची जा रहे थे.