झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुष्कर्म और हत्या के विरोध में कैंडल मार्च, एआईडीएसओ ने किया प्रदर्शन का समर्थन - हजारीबाग शहर में युवती से दुष्कर्म और हत्या

हजारीबाग शहर में युवती से दुष्कर्म और हत्या के मामले में स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए हैं. नाराज लोगों ने दुष्कर्म और हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला.

Candle march in hazaribag protest against rape and murder of girl in Hazaribag city
दुष्कर्म और हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

By

Published : May 10, 2022, 9:08 PM IST

Updated : May 10, 2022, 9:19 PM IST

हजारीबाग:हजारीबाग शहर के बीचोबीच इलाके में युवती से दुष्कर्म और हत्या को लेकर लोग आक्रोशित हो गए हैं. नाराज लोगों ने मंगलवार शाम को युवती से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. इधर, एआईडीएसओ संगठन ने युवती से हुई दरिंदगी के खिलाफ निकाले गए मार्च का समर्थन किया है.


ये भी पढ़ें-खाकी दागदार! नाबालिग ने पुलिसकर्मी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

बता दें कि 7 मई को युवती से दुष्कर्म और हत्या की बात प्रकाश में आई थी. इसके बाद से लोग आक्रोशित हैं. वारदात के विरोध में मंगलवार को आम लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और युवती से दुष्कर्म-हत्या की वारदात की निंदा की. इस प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. घटना के विरोध में मोहल्ले की महिलाएं और आम जनता हाथों में कैंडल लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

विरोध मार्च इन्द्रपुरी चौक से निकला और शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए आनंदा चौक पर संपन्न हुआ. विरोध मार्च में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन के सदस्य भी शामिल हुए. आंदोलन करने वाली एआईडीएसओ की जिला उपाध्यक्ष पूजा कुमारी ने मांग की कि इस प्रकरण की जांच जल्द से जल्द पूरी की जाए और आरोपी को फांसी की सजा मिले.

एसपी हजारीबाग मनोज रतन चौथे का कहना है कि आरोपी को घटना के महज कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. उन्होंने इस घटना की निंदा भी की है. उनका कहना है कि जल्द से जल्द हम लोग जांच रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट करेंगे, ताकि सुनवाई में विलंब ना हो.

Last Updated : May 10, 2022, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details