हजारीबाग: जिला पुलिस अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जिले के बरही थाना अंतर्गत करसो के पास पुलिस ने 227 पेटी अवैध शराब लदे एक ट्रक को जब्त किया है.
हजारीबाग में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज, 227 पेटी शराब के साथ 1 गिरफ्तार - हजारीबाग में अवैध शराब का कारोबार
हजारीबाग पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 227 पेटी अवैध शराब लदे एक ट्रक को जब्त किया है.
![हजारीबाग में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज, 227 पेटी शराब के साथ 1 गिरफ्तार हजारीबाग में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9200752-thumbnail-3x2-wine2.jpg)
ये भी पढ़ें-बिहार में वोटकटवा है लोजपा, केरल सोना तस्करी मामले में इस्तीफा दें विजयन : भाजपा
इस संबंध मे डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग से अवैध शराब लदा एक ट्रक आ रही है. इसी कड़ी में जिले के बरही थाना अंतर्गत करसो के पास छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रक में छिपा कर रखे हुए 275 पेटी अवैध देशी शराब को जब्त किया गया, साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया. ट्रक चालक बिहार के नालंदा जिला का रहने वाला है. शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है.